भिण्ड, 21 अगस्त। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से का है कि उनके यहां 31 अगस्त 2023 तक सेवानिवृत्त/ मृत शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में लगने वाले 24 एवं 25 अगस्त को शिविर में कराने हेतु प्रकरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कई बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी अभी तक पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया गया है, शासन की मंशानुरूप लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाना है। किन्तु आपके द्वारा उक्त आदेशों की अव्हेलना की जा रही है, यह अत्यंत खेदजनक है।
फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत विशेष शिविर 26 एवं 27 को
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत रोल प्रेक्षक के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 26 एवं 27 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र सभी बीएलओ को निर्देशित करें कि 26 एवं 27 अगस्त को लगने वाले विशेष शिविर में घर-घर जाकर संपर्क कर अधिक से अधिक महिलाओं के नाम जोडना सुनिश्चित करें।