विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्टेण्डिंग कमेठी का गठन

भिण्ड, 21 अगस्त। विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने स्टेडिंग कमेठी का गठन किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल में बसपा के जिलाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट), कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं नशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीसी) के जिलाध्यक्ष को सदस्य बनाया है। इसी प्रकार शासकीय अधिकारियों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफीसर व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सदस्य नियुक्त किया गया है। नामांकन पश्चात निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।