भिण्ड, 20 अगस्त। दबोह नगर के प्रसिद्ध मन्दिर मुरली मनोहर मन्दिर पर हरियाली तीज का त्यौहार भव्यता से मनाया गया। इस तीज त्यौहार के लिए मन्दिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। मन्दिर के पुजारी पं. शशि बुधौलिया ने मुरली मनोहर को व्यजंनों, फल आदि का भोग लगाया। इसके पश्चात उनकी महाआरती की गई, फिर सभी भक्तजनों ने भगवान को झूला झुलाया, इसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
ऐसी मान्यता है कि जब तक भगवान झूले में नहीं झूलते हैं। तब तक जनमानस सावन के महीने में झूला नहीं झूला जाता है। सावन में झूला झूलने का पुराना रिवाज चला आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा से लेकर बुजर्गों सहित माताएं, बहने आज भी इस परंपरा को निभा रही हैं।