कांक्सी सरकार पर दिव्य भागवत कथा व्याख्यान में बोले डॉ. शास्त्री- अगर भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बना तो दुनिया में सनातन धर्म खतरे में आ जाएगा
भिण्ड, 20 अगस्त। लहार क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मजिस्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित श्री कांक्सी सरकार के दरवार में संत 1008 रामशरण दास महाराज के साकेत धाम गमन की स्मृति में दंदरौआ महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज की अध्यक्षता एवं सरकार के प्रतिनिधि बालकृष्ण दास उर्फ प्रभूजी महाराज के सानिध्य में दिव्य भागवत कथा चल रही है।
कथा के तीसरे दिन डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि कलयुग में जितना ज्यादा हो सके धर्म के साथ-साथ भगवान का भजन करना चाहिए, क्यों की धर्म के प्रभाव से पाप नहीं ठहरता है, कलयुग में राम के नाम बिना हमारा घर व आंगन सूना होता है, राम के नाम के बिना सब जग सूना, मन्दिर सूना, इस युग में ईश्वर के प्रति आस्था की कोई पुजारी आकर ज्योति जलाए और कोई राम से मोय मिलाये, यह मानव का शरीर में घर प्रभू का है, इसलिए इस मानव रूपी घर में ईश्वर को समाहित करो, तभी व्यक्ति का कल्याण होगा, ईश्वर इस संसार में सभी व्याधियों से छुटकारा दिलाता है।
दहेज प्रथा के कारण होती है भ्रूण हत्या
देश में भ्रूण हत्या का सबसे बडा कारण समाज मे पनप रही दहेज प्रथा है। कथा वाचक डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि भूर्ण हत्या सबसे बडा पाप है और उसका मुख्य कारण दहेज प्रथा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा देश भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बना तो दुनिया मे सनातन धर्म खतरे में आ जाएगा। उन्होंने ध्रुव चरित्र एवं महाराज प्रहलाद की कथा कहते हुए माताओं को शिक्षा दी कि घर को घर नहीं केहते बल्कि स्त्री का नाम ही घर है, स्त्री अगर चाहे तो अपने घर को बैकुंठ बना दे। बालक की प्रथम गुरू मां होती है, माताएं कभी ये न सोचें कि मेरा बच्चा जब तक स्कूल में रहता है तभी तक पढाई करता है, बच्चा 24 घण्टे पाठशाला में रहता है, वो देखता है मेरी मां क्या कर रही है, पिता क्या कर रहा है, इसलिए बच्चों के सामने कभी अनुचित शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए।
इस मौके पर कथा पारीक्षत ऊषा-रमाकांत शर्मा एडवोकेट ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में सरकार के दरवार में पहुंचकर दिव्य कथा रसपान करें एवं खुले हाथों से दान देकर या कोई भण्डारा देने का अभिलाषी हो तो युवा कमेटी फरदुआ, अरूसी, सलैया, मुरावली एवं गोरई या मन्दिर के प्रतिनिधि महाराज से संपर्क करें। कथा में लहार विधानसभा प्रभारी बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष मिहोना विकास बौहरे, ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष जयद्रथ पाण्डेय, पंकज बाबू करैया ने पहुंचकर कथा रसपान कर दरवार में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।