शिविर में 84 रोगियों को परीक्षण दिया परामर्श
भिण्ड, 17 अगस्त। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा द हार्ड केयर सेंटर ग्वालियर के सहयोग से नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बीएल मेडिकल स्टोर बद्रीप्रसाद बगिया के पास, मॉडल स्कूल के बगल से हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में किया गया।
शिविर में डॉ. आशीष चौहान ने 84 रोगियों का परीक्षण कर उनको उपचार परामर्श के साथ नि:शुल्क ईसीजी आदि परीक्षण किए। शिविर की अध्यक्षता परिषद संरक्षक डॉ. विनोद सक्सेना ने की। इस अवसर पर डॉ. आशीष चौहान, डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. हिमांशु बंसल, आलोक दैपुरिया, कमलेश सैंथिया मंचासीन रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भारत माता के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संयोजक स्वाथ्य प्रकल्प डॉ. डीके शर्मा ने सभी अतिथियों एवं शिविर में पधारे महानुभावों का स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों ने रोगियों को हार्ट से संबंधित समस्यों पर जानकारी देते हुए जागरुक किया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सलाह के साथ हृदय रोग बचाव संबंधी जानकारी दी। प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया ने परिषद द्वारा चल रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रांतीय सहसंयोजक राजमनी शर्मा, सचिव जयप्रकाश शर्मा, अनिल शर्मा एडवोकेट, डॉ. मनोज जैन, सुरेश बरुआ, जेएन पाठक, राधामोहन चौबे, मनोज सैंथिया, अश्वनी दंडोतिया, गिरिजेश बुधौलिया, अजय चौधरी, मोहित दीक्षित, जयदीप सिंह फौजी, विनोद दूरबार, धर्मवीर भदौरिया आदि उपस्थित रहे।