बसपा छोडकर दो दर्जन लोग कांग्रेस में हुए शामिल

भिण्ड, 17 अगस्त। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की कार्यशैली और कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर ग्राम राहुली उवारी के धनंजय दिवाकर, शिवकुमार गंगवाल और धीरज अपने दो दर्जन साथियों नाथूराम, पूरन दाऊ, सोनेलाल, धीरज गंगवाल, हरवंश, गब्बर, विकास दिवाकर, हाकिम, पुष्पेन्द्र, भारत, धीरज, गोलू जाटव, राजेश, आशीष, सूरज, प्रेमसिंह के साथ बसपा छोड कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल कराने में विनोद कनेरिया पार्षद बिरखडी, महेन्द्र सिंह रोहनी की मुख्य भूमिका रही।