शा. प्राथमिक विद्यालय चांसड पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 17 अगस्त। विकलांग बल प्रदेश सचिव एवं घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. सौरभ बघेल ने अपने पांचवे चरण में ग्राम चांसड के शा. प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विद्यालय स्टाफ सहित बच्चों ने आधा सैकडा पौधों का रोपण किया तथा बच्चों ने अपने हांथों लगाए पौधों की रोज देखभाल करने की बात कही। बच्चों का प्राकृतिक प्रेम देख कर युवाओं ने भी सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रो. सौरभ बघेल ने कहा कि हमारे 1101 पौधारोपण का संकल्प जल्द ही पूर्ण होगा। शा. प्राथमिक विद्यालय चांसड के बच्चों का उत्साह पौधारोपण के दौरान। हम सभी युवा एवं बच्चों को पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए, जिससे युवा पीढ़ी भविष्य की सच्चाई को समझ कर सके। कार्यक्रम में शिक्षक हरप्रसाद शर्मा, मनोज यादव, कौशलेन्द्र शर्मा, जनपद सदस्य राजेन्द्र बघेल, रामशेष बघेल, छात्राएं नंदनी, कीर्ति, मूर्ति, छात्र मोहित, अंकुश, भोले आदि उपस्थित रहे।