भिण्ड, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ग्वालियर के चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार शहर कांग्रेस अध्यक्ष ग्वालियर डॉ. देवेन्द्र शर्मा एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार द्वारा समाज में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले वृद्धजनों का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम ग्वालियर की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ग्वालियर पूर्व डॉ. सतीश सिकरवार मौजूद थे। कार्यक्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र के प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह भिण्ड को शॉल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
कुशवाह को यह सम्मान मिलने पर उनके वरिष्ठ मित्रों ने कार्यक्रम के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में संघर्ष समिति भिण्ड के जिला संयोजक रामदत्त शर्मा, अध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव एवं उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड विजय दैपुरिया, कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरण शर्मा, सचिव गंगासिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष राधाकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी संतकुमार जैन, एमपी श्रीवास, मप्र कांग्रेस पूर्व अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ भिण्ड के उपाध्यक्ष गिरिजा शंकर शास्त्री आदि प्रमुख हैं।