भाजपा नेताओं ने शिविर के संबंध में पत्रकारवार्ता में दी जानकारी
भिण्ड, 19 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के सेवा और समर्पण अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव आयोजनों के अंतर्गत 21 सितंबर मंगलवार को ग्वालियर रोड स्थित भाजपा नेता अशोक भारद्वाज के निवास पर एक दिव्यांगों का परीक्षण एवं कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी दिव्यांगों का परीक्षण एवं कृत्रिम अंग उपकरण सहायता शिविर आयोजन समिति के जिला प्रभारी अशोक भारद्वाज ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, दिव्यांग सहायता शिविर आयोजन समिति के सहप्रभारी कमल सिंह उपस्थित रहे।
भाजपा नेता भारद्वाज ने बताया कि इस शिविर मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राय, चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी, नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जिलेभर के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें दिव्यांग का प्रमाण पत्र या दिव्यांगता के संदर्भ में यथा सहायता की आवश्यकता होगी, इस शिविर में सम्मिलित होंगे। शिविर में दिव्यांगता के संदर्भ में जानकारी रखने वाले वरिष्ठ चिकित्सकगण मौजूद रहेंगे। यह चिकित्सकगण शिविर में ही दिव्यांगता परीक्षण कर उन्हें जैसी भी आवश्यकता होगी वह उपलब्ध करवाएंगे या फिर चिन्हांकित कर निश्चित तारीख पर संबंधित दिव्यांग को वह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जो दिव्यांगता परीक्षण बोर्ड जिला चिकित्सालय में प्रत्येक गुरुवार को बैठता है उस बोर्ड के अधिकारी भी इस शिविर में बोर्ड की तरह ही बैठेंगे और सम्मानीय पात्र दिव्यांगजों का परीक्षण कर उन्हें यथा सहायता उपलब्ध करवाएंगे।
कृत्रिम अंग उपकरण सहायता शिविर आयोजन समिति के जिला प्रभारी अशोक भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सेवा ही मूलमंत्र को लेकर गरीब, मजदूर, किसानों एवं दिव्यांगों व अनेकों आपदाओं में काम करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्व विकास समाज के लिए योजनायें बनाकर उन्हें आत्म निर्भर दिशा की ओर आगे बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने जिलेभर के दिव्यांगजनों से निवेदन किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस दिव्यांग कल्याण कायक्रम का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करें।
भाजपा का मूल उद्देश्य जनसेवा और दिव्यांग सेवा
भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा का मूल उद्देश्य जनसेवा और दिव्यांग सेवा ही है, राजनीति के माध्यम से जनसेवा करना ही हम सब का संकल्प और लक्ष्य है।