भिण्ड, 19 सितम्बर। मिहोना क्षेत्र के ग्राम बोहारा में ग्रामीणों ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है, शराब के विरुद्ध युद्ध में आप सबकी जरूरत है। शराब मुक्त गांव से ही शराबमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के सहयोग से ही नशामुक्त समाज का निर्माण होगा। शराब के कारण ही अपराधों का जन्म होता है।
ग्राम बोहारा के प्रमुख मंगलेश्वर प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है, जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है, नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है, शराब से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में विस्तार से बताया। चौपल में सुरेश पुरोहित, मुलु विश्वकर्मा, ऊदल परिहार, रमेश कुशवाह, रविन्द्र शर्मा, विकास राठौर आदि मौजूद थे।