भिण्ड, 13 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव मिशन 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अर्पित मुदगल ने रविवार को इंदौर में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सौजन्य भेंट कर अपना बॉयोडाटा सौंपा और उन्होंने अपनी मन की बात राष्ट्रीय नेता के समक्ष रखी तो विजयवर्गीय ने उन्हें लड्डू खिलाया और कहा कि अब जाओ मैदान में।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी एवं युवा नेता अर्पित मुदगल ने अपनी भिण्ड, अटेर विधानसभा से दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने अपना विधिवत वायोडेटा तैयार कराकर नेताओं से मिलने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया, इसी परिपेक्ष्य में उनकी मुलाकाल आज इंदौर में भाजपा के महमंत्री कैलाश विजयवर्गीय से हुई तो उन्होंने उन्हें लड्डू खिलाया और कहा अब जाओ मैदान में। इस मुलाकाल के बाद अर्पित मुदगल का आत्म-विश्वास बढ़ा और उन्होंने विधानसभा चुनाव लडने की अब पूरी तैयार कर ली है।
मुदगल का कहना है कि यदि उन्हें भारतीय जनता पार्टी टिकट देगी तो वह जरूर चुनाव लडेंगे, उसमें उनकी प्राथमिकता भिण्ड रहेगी, यदि पार्टी उन्हें अटेर लडाना चाहेगी तो वह अटेर से भी चुनाव लड सकते है। मुदगल लंबे अर्से से भाजपा में विभिन्न पदों पर रहकर संगठन का काम बखूबी से निभा रहे हैं, संगठन द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलती है उसे वह पूरे मन के साथ करते है। मुदगल इस समय भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं, उसमें भी अपना योगदान दे रहे हैं।