पेड है हरा सोना, इसको कभी ना खोना : प्रो. बघेल

हनुमान मन्दिर परिसर अकोडा में रोपे पौधे

भिण्ड, 13 अगस्त। विकलांग बल के प्रदेश सचिव एवं 1101 पौधरोपण संकल्प कर्ता प्रो. सौरभ बघेल ने रविवार को दो दर्जन से अधिक फलदार एवं औषधि युक्त पौधों का रोपण हनुमान मन्दिर परिसर अकोडा में किया।
प्रो. सौरभ बघेल ने समस्त जन से अपील की है कि हम आप अपनी इच्छा पूर्ति के लिए अंधाधुंद पेडों की कटाई कर रहे हैं, इससे वातावरण दूषित हो रहा है एवं अनेक बीमारियों का हमें सामना करना पड रहा है। सभी को प्रदूषण मुक्त वातावरण जारी रखने के लिए मिलकर वसुंधरा को हरियाली की चादर उढ़ानी है, जिससे वातावरण में प्राणवायु ऑक्सीजन हमें मिल सके और हम अनगिनत बीमारियों से निजात पा सकें।
इस अवसर पर नवजीवन संगठन की रेखा शिवहरे ने कहा कि हम अपने बच्चों के जन्मदिन या अन्य उत्सव एवं बेटा या बेटी के जन्म पर उपहार के रूप में पौधे को भेंट करें एवं स्वयं भी पौधारोपण कर औरो को प्रेरित करें। कार्यक्रम में रामशेष बघेल, आकाश कुमार, अमन यादव, भोले, परी शिवहरे, नित्या, मोहित, अनिकेत आदि उपस्थित रहे।