सामुदायिक सहभागिता द्वारा अभियान की सफलता संभव: मनोज कुमार
मेहगांव में सीएमसी एलडीपी कक्षा का हुआ शुभारंभ
भिण्ड, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड मेहगांव के माध्यम से महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की सत्र 2023-24 की कक्षाओं का शुभारंभ रविवार को शा. महाविद्यालय मेहगांव में किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता एवं विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कक्षाओं का शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता द्वारा ही ग्राम का विकास संभव है, सामुदायिक नेतृत्वकर्ता के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। यह कोर्स एक जन सहभागिता आधारित विकास कार्य को सुनिश्चित करने के लिए क्षमतावान नेतृत्व कर्ताओं को तैयार करने का कार्य कर रहा है। किसी भी कार्य की सफलता के लिए योजनाओं के उद्देश्यों कों समझना आवश्यक है। शासन की बहुत सारी योजनाओ को महिलाओं द्वारा अधिक प्रभावी ढंग से एक दूसरे से वार्तालाप करके या शेयर करके पहुंचाया जा सकता है, साथ ही जिससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व करने का विकास होता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज तक पहुंचाने का कार्य आप जैसे वॉलेंटियर्स के द्वारा ही संभव है, जन अभियान परिषद का कार्य काफी सराहनीय है, यह कोर्स लोगों में सामाजिक कार्य एवं एक-दूसरे के प्रति सहयोग भावना विकसित करता है। आप लोगों के द्वारा ही विभिन्न योजनाएं जन-जन तक पहुंच सकती हैं, शासन की विभिन्न योजनाओं में आप लोगों को वॉलेंटियर के रूप में कार्य करने का अवसर दूंगा। उन्होंने अंकुर अभियान पर जानकारी देते हुए कहा कि आज आधुनिक समाज को पर्यावरण से संबंधित समस्याओं की विस्तृत अध्ययन के साथ-साथ पर्यावरण का व्यवहारिक ज्ञान कों भी समझने की आवश्यकता है। अपने एंड्राइड मोबाइल में वायुदूत एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और उसमें अपने पंजीयन के उपरांत हमारे द्वारा लगाए गए पौधों का स्वयं के साथ फोटो अपलोड करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान, मेरी माटी मेरा देश अभियान और मतदाता जागरूकता अभियान पर जानकारी दी।
ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा, जन अभियान परिषद की समस्त योजनाओं और आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कौरव एवं आभार प्रदर्शन आशीष शर्मा ने किया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि अनिल शर्मा, मुकेश कर्ण, कमलेश शर्मा, मेंटर्स कृष्णा बंसल, रानी शर्मा, स्वदेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।