भिण्ड, 12 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित सूर्य रोशनी लिमिटेड के पाइप डिविजन परिसर अंदर शनिवार को 250 फलदार पोधौ का रोपण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पाइप डीविजन के प्लांट हेड मानसिंह शेखावत ने वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वृक्ष लगाने से हमें शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन प्राप्त होती है, वृद्ध प्रदूषण को सोकते हैं और हमें स्वच्छता एवं ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। मैं सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह करता हूं कि कम से कम एक पौधा अपने जीवन में लगाकर और उसकी देखभाल करें, जिससे अति आनंद प्राप्त होगा।
इसी क्रम में टेक्निकल हेड ललित कुमार एवं एचआर हेड मुकुल रॉय ने कर्मचारियों और मालनपुर क्षेत्र के आस-पास के 11 गांव के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बताया और उन्हें गांव में ले जाने के लिए पौधे भी उपहार में दिए। जिससे गांव के लोगों को प्रेरणा मिल सके। ज्ञात रहे कि सूर्या रोशनी द्वारा आदर्श गांव योजना के तहत गांव-गांव में जाकर प्रत्येक परिवार को पांच पौधे दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर क्वालिटी हेड अमरदीप सिंह तोमर, पुरुषोत्तम लाल पिरु एवं समस्त सिक्योरिटी टीम मौजूद रही।