अमायन में कांग्रेस नेता कांकर किया जनसंपर्क

भिण्ड, 12 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस नेता राजीव कांकर बापू शनिवार को अमायन कस्वे में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस की विचारधारा के तहत देश के विकास एवं युवाओं के रोजगार, महिलाओं के सम्मान को लेकर चर्चा की।
कांकर ने कहा कि आजादी की लडाई से लेकर देश को आजाद कराने में कांग्रेस पार्टी का योगदान व कुर्बानियों से भरा पडा है, देश की स्वतंत्रता हवन कुण्ड में जिन अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुतियां दीं, वह अकथनीय अमूल्य धरोहर हैं, स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हम सबको अमर शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए अपने-अपने घरों पर अपना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराते हुए अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित कर संविधान के प्रति समर्पित भावना के साथ देश के विकास में सहायक होने का संकल्प लेते हुए गरीबी, बेरोजगारी, महिलाओं के आत्मसम्मान के रक्षार्थ आगे आना होगा। आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। इस समय हम सबको विवेक के साथ आपसी भाईचारे को मजबूत बनाकर देश और संविधान की रक्षा करने का संकल्प लेना होगा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमलनाथ के संदेश को घर-घर पहुंचाना होगा और घर-घर तिरंगा फहराते हुए स्वस्फूर्ती एवं स्वयं संकल्पित भावना के साथ अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए देश को विकास के पथ पर अग्रसर बनाने हेतु आगे बढना होगा।