15 अगस्त को सहकारिता मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

भिण्ड, 12 अगस्त। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय भिण्ड में ध्वजारोहण करेंगे।
जिले में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित होगा। इसके उपरांत सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। उसके उपरांत मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानियों एवं कारगिल में शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरुस्कार वितरण करेंगे।

सभी डाकघरों में 25 रुपए में विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगा तिरंगा झण्डा

भिण्ड। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त डाकघरों में तिरंगा झण्डा विक्रय हेतु उपलब्ध है, जिसका मूल्य 25 रुपए प्रति झण्डा निर्धारित किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 13 से 15 अगस्त के बीच सभी नागरिक अपने-अपने घरों पर झण्डा फहरा कर राष्ट्रीयता के भाव को जगाएं। जिले के सभी 250 से अधिक शहरी, नगरीय एवं ग्रामीण डाकघरों में केन्द्र सरकार निर्धारित दर पर झण्डा उपलब्ध करा रही है। सभी शासकीय, अद्र्ध शासकीय संस्थान, व्यक्तिक संस्थान, स्वशासी तथा एनजीओ डाकघरों के विक्रय केन्द्रों के माध्यम से झण्डा व्यक्तिक रूप से अथवा बल्क में क्रय कर सकते हैं।