स्वतंत्रता दिवस समारोह की फायनल रिहर्सल आज
भिण्ड, 12 अगस्त। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं वे समय-सीमा में सजगता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। राज्य शासन से समारोह के आयोजन के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के हिसाब से आयोजन और कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाए। स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह की फायनल रिहर्सल 13 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर की जाएगी।
कलेक्टर ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत अधिकारी एवं कर्मचारियों और आम जनता से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज की गरिमा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और लोगों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों में फहराने के लिए प्रेरित करें। ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में भी वृद्धि हो।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष के अनुसार राष्ट्रगान एवं सशस्त्र पुलिस जवान, होमगार्ड, एसएएफ इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा जिले के अन्य कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह आठ बजे तक संपन्न कर लिए जाएं, ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में उपस्थित हो सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम की सूची अपर कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करा दें। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों से अपने-अपने निवास पर और कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज लगाने अपील की। इसके साथ ही निजी संस्थाओं से भी आग्रह किया वे अपने भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।