स्वतंत्रता दिवस होगा आयोजन, युवाओं से यात्रा में शामिल होने की अपील
भिण्ड, 11 अगस्त। जिले के मेहगांव विधानसभा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशाल बाइक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदौरिया ने मेहगांव में युवाओं के साथ बैठक ली।
उन्होंने बैठक में बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके नेतृत्व में दो हजार से अधिक बाइकों के साथ युवा विशाल तिरंगा यात्रा निकालेंगे। यह तिरंगा यात्रा गैर राजनीतिक होगी, जिसमें मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी युवा बढ़-चढक़र भाग लेंगे। करीब दो हजार बाइकों पर चार हजार युवा इस तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिण्ड जिले की यह अब तक की सबसे बडी बाइक तिरंगा यात्रा होने जा रही है।