सूर्या फाउण्डेशन ने ग्राम सर्वा में ग्रामीणों को किए पौधे वितरित
भिण्ड, 11 अगस्त। सूर्या फाउण्डेशन द्वारा ग्राम सर्वा मालनपुर में आदर्श गांव योजना के अंतर्गत चल रहे पौधारोपण अभियान के तहत 50 परिवार को पांच-पांच फलदार (आम, अमरूद, संतरा, सीताफल, नींबू) पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूर्या फाउण्डेशन के वाइस चेयरमैन हेमंत शर्मा, जनपद सदस्य रामचरन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोहद जनपद अध्यक्ष कालीचरण सिंह तोमर ने की।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सूर्या फाउण्डेशन के क्षेत्र प्रमुख अशोक कुमार ने बताया कि सूर्या फाउण्डेशन द्वारा गांव के 50 परिवारों में उन्नत किस्म फलदार पौधे वितरण किए जा रहे हैं एवं सामान्य पौधों का वितरण सूर्या फाउंडेशन द्वरा चयनित गांव में भी किया जा रहा है। पौधे के साथ-साथ परिवार के मुखिया को संकल्प पत्र भी दिया जा रहा है, जिससे पौधे की सुरक्षा भी परिवार को ही करना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत शर्मा कहा कि गांव में लोग फलदार पौधे से रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं। आज जो पौधे आपको सूर्या फाउण्डेशन की ओर से दिया जा रहे हैं, जो कम समय में ही फल देना शुरू कर देंगे। आप अपने बाग-बगीचे व खलियानों में फलदार पौधे लगाकर रोजगार से परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। मुझे देखकर खुशी हुई कि महिलाएं भी अधिक में संख्या पौधा लगाने में रुचि रखती हैं। मनुष्य को अपने जीवन काल में प्रत्येक वर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधे हमारी प्रकृति की धरोहर हैं, इसकी सुरक्षा का संकल्प हमें स्वयं लेना चाहए।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पूर्व सरपंच जनवेद सिंह एवं राकेश सिंह, रवि तिवारी ने पौधे भेंट किए तथा अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस अवसर परसूर्या फाउण्डेशन कार्यकर्ता राघवेन्द्र, आकाश, राजीव, महेश, कपिल, सोनू, धर्मेन्द्र, अनिल सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।