महाविद्यालय भविष्य की संभावनाओं को गढऩे वाला मन्दिर है : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में 3.87 करोड की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

भिण्ड, 07 अगस्त। प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकास पर्व तहत शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत 3.87 करोड की लागत से निर्मित छह अतिरिक्त कक्षों एवं साइकिल स्टैण्ड का लोकार्पण किया। इस दौरान बीज विकास निगम पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव, एसपी मनीष खत्री सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा संपूर्ण समाज में मानवतावाद की स्थापना में सहायक है। उच्च शिक्षा से छात्र-छात्राओं जीवन में उच्चतम स्तर पर पहुंचने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू कर युवाओं को रुचि के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्रदान किए हैं, जिससे शिक्षित होकर विद्यार्थी देश, समाज और स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भविष्य की संभावनाओं को गढऩे वाला मन्दिर है, क्योंकि यहां से शिक्षा लेकर छात्र-छात्राएं स्वाबलंबी बनते हुए विदेश, देश और प्रदेश में सफलता का परचम लहराने में सक्षम होते हैं।
मंत्री यादव ने कहा कि दुनिया में भारत ही एक मात्र देश है जो मातृ सत्ता को गौरव और गरिमा के साथ स्थापित करता है। भारतीय कुटुंब और परिवार की विशेषता है कि एक परिवार में सभी सदस्य सामूहिक भाव से लेकर साथ चलने की परंपरा का निर्वाह करते हैं। इसलिए हम भारतवासी दुनिया में प्रगति करते हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हमारी वैभवशाली परंपरा में वैभवशाली इतिहास का परिचय कराते विविध विषयों को समाहित किया गया है ताकि नई शिक्षा नीति शिक्षा के संस्थानों को मन्दिर बनाए और शिक्षा व्यवहारिक रूप से फलदाई हो। उन्होंने कहा कि मप्र में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुआ है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला मप्र देश का पहला राज्य है। देश के भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए नालंदा, तक्षशिला जैसे संस्थान बनाने में हम प्रयास करेंगे, जिससे भारत पुन: विश्वगुरू के रूप में स्थापित हो।
प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।