अवैध हथियारों के जखीरा सहित एक आरोपी पकडा

लहार थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एक दर्जन कट्टे व अन्य हथियार बरामद

भिण्ड, 07 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत लहार थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार उसके कब्जे एक दर्जन देशी कट्टे व दो-तीन अन्य हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलाशा करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपराधी तत्वों के लोगों के विरुद्ध सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत लहार एसडीओपी अवनीश बंसल को निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लिए हुए सुंदरपुरा रोड के पास खडा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से एक प्लास्टिक की बोरी में एक दर्जन 12 देसी कट्टे तथा दो-तीन हथियार निकले। जिन्हें बरामद कर आरोपी को पकड कर थाने लाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शैलेन्द्र उर्फ सोनू यादव उम्र 27 वर्ष बताया है और कबूल किया है कि वह पूर्व में भी अवैध हथियार खपा चुका है। इस सराहनीय कार्रवाई में लहार पुलिस बल की अहम भूमिका रही है।