दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
भिण्ड। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने पुलिस थाना परिसर में माला पहनाने, वर्ग विशेष के खिलाफ भडक़ाऊ भाषण देने एवं शासकीय कार्य में बाधा के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक मनोज शुक्ला ने एक लेखीय आवेदन पत्र दिया जिसमें बताया कि विगत दिवस आरोपी कमल नागर निवासी डांग एवं उसका दोस्त वंशप्रताप उर्फ नगद जाटव निवासी ग्वालियर अपने साथ 50-60 लोगों के लेकर बिना अनुमति के थाना परिसर के मुख्य द्वार पर कर अपने साथी वंश को माला पहनाई, नारे बाजी की व वर्ग विशेष के विरुद्ध अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी करते हुए भडक़ाऊ भाषण दिए, जिससे शासकीय कार्य बाधित हुआ। थाना पुलिस ने आरोपीगणों का कृत्य धारा 186, 505ख भादंवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।