सपा ने मनाई छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती

समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 05 अगस्त। समाजवादी पार्टी जिला भिण्ड द्वारा प्रखर समाजवादी राजनेता छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 90वीं जयंती प्रदेश उपाध्यक्ष और निवर्तमान जिलाध्यक्ष नीरज यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस भिण्ड पर मनाई गई। जिसका संचालन निवर्तमान जिला महासाचिव एवं नए जिलाध्यक्ष अशोक कुमार डंडोतिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रामरुचि चंदेल के अलावा प्रदेश सचिव बीके बोहरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बघेल साहब, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, जिला महासचिव सतेन्द्र यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव सूरज सिंह यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष भिण्ड अनिल यादव हेवतपुरा, विकास यादव किटी, कुनाल यादव, मोहित दण्डोतिया सहित सामाजिक संगठन- शाक्य महासभा, खटीक महासभा के अध्यक्ष समेत सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष और निवर्तमान जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने अशोक दण्डोतिया को जिलाध्यक्ष का प्रभार सौंपा।
सर्वप्रथम सभी सम्मानित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्व. जनेश्वर मिश्र के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी, उसके बाद सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ने इस बात की बहुत सराहना की कि समाजवादी पार्टी ने दलित समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ाते हुए उन्हें इतनी बडी जिम्मेदारी दी है, लोगों का कहना है कि इस बात का आने वाले समय में आगामी विधानसभा चुनावों में साफ फर्क नजर आएगा और दलित समाज का सहयोग और समर्थन समाजवादी पार्टी को मिलेगा।

कार्यक्रम की आगे की रूपरेखा के तहत जिलाधिकारी के नाम जिले की तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को पूर्व से तय किया गया। जो कि उसी समय सर्किट हाउस पर ही देना था लेकिन तहसीलदार के यथा समय अनुपस्थिति पर पार्टी पधाधिकारी और कार्यकतागण नाराजगी जताते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज यादव के नेतृत्व में वहीं धरने पे बैठ गए और जमके नारेबाजी करने लगे। उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन पार्टी को बिल्कुल भी हल्के में लेने की कोशिश ना करे, वरना हम समाजवादी लोग संघर्षवादी हैं, हमारा राजनीतिक सफर आंदोलनों और जेलों से ही शुरू हुआ था और हमें अच्छे से पता है कि आंदोलन कैसे किए जाते हैं, जिसका परिणाम यह निकला की तहसीलदार को पांच मिनट के अंदर ही ज्ञापन लेने सर्किट हाउस आना पडा।