भिण्ड, 29 जुलाई। अटेर विकास खण्ड के ग्राम मनेपुरा में तालाब गहरीकरण एवं ग्राम दतावली में श्मशान घाट बनवाए जाने की शिकायत किए जाने के बाद राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा जांच के आदेश किए जाने एवं दल गठित किए जाने के बाद भी अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे।
बताया गया है कि ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम मनेपुरा में आराजी क्र.331 में शासकीय तालाब का गहरीकरण कराए जाने एवं ग्राम दतावली में ग्राम पंचायत द्वारा श्मशान घाट निर्माण की शिकायत मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद भापाल को की गई गई थी। इसके बाद वहां से जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए गए। इस आधार पर जिला पंचायत सीईओ ने मौका मुआयना करने दो सदस्यीय दल गठित कर मौके की निष्पक्ष जांच के लिए दो मई 2023 को आदेश जारी किया गया था। बावजूद इसके जांच दल ने आज दिनांक तक मौका मुआयना न करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना की जा रही है।