ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने भी की मुख्यमंत्री से कार्रवाई की अनुशंसा

भिण्ड, 29 जुलाई। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा के नेतृत्व में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा, राजपाल परमार, प्रदेश कार्यसमिति नरेन्द्र राठौड, जिला अध्यक्ष सीहोर धर्मेन्द्र चंद्रवंशी, मनोज उपाध्याय उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने मांग की है कि ग्राम सामाजिक एनिमेटर को कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजनांतर्गत मध्यान भोजन का सोशल ऑडिट पांच वर्ष से कार्यरत ग्राम सामाजिक एनिमेटर को ही दिया जाए। योग्यता के स्तर में उच्च शिक्षा को विलोपित किया जाए। सभी ग्राम सामाजिक एनिमेटर को पंचायत सचिव या पंचायत से संबंधित जगह पर नियुक्ति दी जाए। व्हीएसए को पूरे वर्ष में प्रति माह नियमित कार्य एवं निश्चित वेतनमान प्रदान किया जाए। टीए का प्रावधान किया जाए। सामाजिक अंकेक्षण का प्रचार प्रसार किया जाए एवं मुख्यमंत्री द्वारा अतिशीघ्र ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर की महापंचायत जल्द बुलाई जाए।
ज्ञात हो कि बीएसए संघ मप्र के समस्त जिलों में हर ग्रामसभा में पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन में अपना अमूल्य सहयोग देता आ रहा है। वर्तमान में लाडली बहना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी विभिन्न योजनाओं में अंतिम पंक्ति तक के ग्रामीणजन को केवाईसी योजना के कार्य का फार्म भरने के साथ ही योजनाओं के मापदण्ड अनुसार लाभ दिलाने में सहयोगी रहा है। मप्र के समस्त बीएसए द्वारा मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिसोदिया के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की है।