कोंहार से किशोरी गायब, मामला दर्ज

भिण्ड, 29 जुलाई। मेहगांव थाना इलाके के ग्राम कोंहार से एक किशोरी गायब हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी पतारसी आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार पुत्र गेंदालाल जाटव निवासी ग्राम कोंहार ने थाना पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय लडकी शुक्रवार की देर शाम से घर से लापता है। उन्होंने इधर-उधर नाते-रिश्तेदारों में जानकारी ली लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। लडकी के पिता ने आशंका जाहिर की कि कोई अज्ञात युवक उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। थाना पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।