आईआईडीसी द्वारा पानी की लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों हो सकता है हादसा

भिण्ड, 25 जुलाई। आद्यौगिक क्षेत्र मालनपुर में पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन सुधारने का कार्य करने के लिए खोदे गए गड्ढे बंद नहीं कराए जाने से हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। एमपीआरएन कारखाने के सामने तिराहे पर पानी की लाइन फूट जाने से हजारों लीटर पानी बह रहा है। जिसे रोकने के लिए लगभग छह से सात फिट का गड्ढा खोदा गया। मगर न तो लाइन सही हुई और हादसे के लिए गड्ढा खुला छोड दिया है।
बता दें कि हरीराम की कुइया से कैडबरी खुमान का पुरा जाने वाले मजदूरों को रात के समय मोटर साइकिल से डर सताता रहता है कि कहीं अनियंत्रित होकर हादसा ना हो जाए। क्योंकि गड्ढे से निकली गई मिट्टी का ढेर बना कर सडक पर रख दिया है। गड्ढे को खुले हुए लगभग सात से आठ दिन हो चुके हैं, लेकिन आईआईडीसी अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेग रही है। ऐसा लग रहा है कि वह हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं। आईआईडीसी अधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि जल्द ही पाइप लाइन की मरम्मत कर गड्ढे बंद कराए जाएंगे।