मोटर साइकिलों की भिडन्त में एक की मौत

भिण्ड, 25 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्र में पोरसा रोड पर स्थित गायत्री स्कूल के पास दो मोटर साइकिलें आपस में टकरा गई, जिससे एक मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गत अद्र्ध रात्रि गिर्राज बघेल पुत्र रमेश बघेल उम्र 24 साल निवासी कचनांवकलां मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था। जब उसकी मोटर साइकिल गोरमी-पोरसा रोड स्थित गायत्री स्कूल के पास पहुंची तो सामने से अनियंत्रित गति से आ रही मोटर साइकिल के चालक ने गिर्राज की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना पुलिस ने विनोद पुत्र हेतराम बघेल निवासी कचनावकलां की रिपोर्ट पर अज्ञात मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।