बीएसपी में शामिल हुए रक्षपाल का शहर में हुआ भव्य स्वागत

बसपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

भिण्ड, 24 जुलाई। बीजेपी में लंबे समय तक सक्रिए रहे रक्षपाल सिंह ने पार्टी के सभी दायित्वों को छोडकर अब बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा है। बसपा की सदस्यता लेने के बाद वे भिण्ड आए और अपने समर्थकों के साथ काफिला निकाला। उनके काफिले का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया।
भिण्ड विधानसभा में लंबे समय से बीजेपी के सक्रिए नेता रक्षपाल सिंह बीते रोज भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली और भिण्ड में प्रथम आगमन हुआ। बीएसपी नेता रक्षपाल के भिण्ड आगमन पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला नई गल्ला मंडी भारौली से शुरू हुआ। इसके बाद ये रैली सुभाष चौराहे से बस स्टेण्ड, परेड चौराहे से संतोषी माता रोड अटेर से नाला के बगल की रोड, इन्दिरा गांधी चौराहा, कोतवाली से अग्रसेन चौराहा, परेड चौराहा, गोल मार्केट, बजरिया से किलागेट, जेल रोड होकर लहार चुंगी इसके बाद काफिला अम्बेडकर नगर पहुंचा। जहां बीएसपी नेता ने अपने जीवन का उद्देश्य समाज सेवा बातते हुए गरीब व पिछडे वर्ग की ताक बनने का संकल्प लिया। इस दौरान बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाने की बात कही।
रक्षपाल सिंह के बीएसपी ज्वाइंन करने के बाद पार्टी के राजनीतिक माहौल बनना शुरू हो गया। बीएसपी में शामिल होने के बाद रक्षपाल ने भिण्ड के वर्तमान विधायक पर खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मौका नहीं दिया तब उन्होंने क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए बसपा का दामन थामा है। वह बसपा से आगामी 2023 विधानसभा चुनाव लडेंगे, जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो विधायक बनने के बाद क्षेत्र का चौमुखी विकास करेंगे और भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। उनके काफिले में बीएसपी के प्रदेश जोन प्रभारी सुनील बघेल, संभागीय जोन प्रभारी दिलीप बौद्ध, जिला अध्यक्ष मेघसिंह नरवरिया सहित सैकडों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।