समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 24 जुलाई। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम, एडीएम जेपी सैयाम, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 28 जुलाई को जिले में संत शिरोमणि रविदास की ‘समरसता यात्रा’ के समुचित संचालन, विभिन्न व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजनांतर्गत पंजीयन की कार्रवाई की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबल योजना अंतर्गत पेंडिंग कैश एवं पेमेंट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, विकास पर्व, लाडली बहना योजना सहित फ्लैगशिप योजनाओं/ अभियान, इंटर डिपार्टमेंट समन्वय बिन्दु सहित अन्य समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।