आलमपुर में आई फ्लू ने दी दस्तक, बच्चों सहित कई लोग आए चपेट में

भिण्ड, 24 जुलाई। आलमपुर में अनेक लोग आई फ्लू की चपेट में आ गए है और यह संक्रमण एक-दूसरे के संपर्क में आने के बाद तेजी से फैल रहा है। परिवार के एक सदस्य के संक्रमित होते ही उसके परिवार के अन्य सदस्य भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
बारिश के मौसम में विभिन्न तरह की बीमारियां बढऩे लगती हैं, इस बार लोगों में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। आई फ्लू से हर उम्र दराज के लोग पीडित है। एक ही परिवार के कई लोग आंखों के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सबसे अधिक बच्चें इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जो बच्चें आंखों के संक्रमण से पीडित है, वह बच्चें न तो विद्यालय में जा पा रहे हैं और न ही अपने घरों में पढ़ाई लिखाई कर पा रहे हैं। आई फ्लू से ग्रस्त लोगों की आखों में लालपन, सूजन और तेज दर्द होता है। इधर कुछ लोगों का कहना है कि आलमपुर में अचानक आंखों के मरीजों की संख्या बढऩे के कारण कस्बे के मेडीकल स्टोरों पर आंखों की दवाइयों की बिकी बढ़ गई हैं। मेडीकल स्टोरों पर अधिकांश लोग आंखों के संक्रमण की दवा खरीदते हुए देखे जा सकते हैं। इसके अलावा अनेक लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर में पहुंचकर आंखों के संक्रमण की दवा ले रहे हैं।