क्यूआर कोड डिजाइन के लिए पांच-पांच फोटोग्राफ्स भिजवाएं

भिण्ड, 24 जुलाई। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप जिला पंचायत को पत्र जारी कर विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत क्यूआर कोड डिजाइन के संबंध में उच्च गुणवत्ता वाले पांच-पांच फोटोग्राफ्स निर्वाचन कार्यालय को भिजवाने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा कहा गया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत मतदाता सूची में नवीन/ युवा मतदाताओं के नाम ऑनलाईन जोडने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से फार्म 6 भरने हेतु प्रेरित करने के लिए रंगीन डिजाइन का आकल्पन कराया गया है। आकल्पन कराए गए क्यूआर कोड के डिजाइन को समस्त महाविद्यालय/ विश्व विद्यालयों, मतदान केन्द्रों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, बाजार, हाट बाजार, मॉल, मल्टीप्लेक्स एवं भीडभाड वाले प्रमुख क्षेत्रों में आकल्पित रंगीन डिजाइन को चस्पा कराने हेतु जिले की आवश्यकतानुसार जिला स्तर पर तैयार कराकर चस्पा किए जाने के उपरांत उच्च गुणवत्ता वाले पांच-पांच फोटोग्राफ्स संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।