भिण्ड, 24 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने अपील करते हुए कहा कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त बालक-बालिकाएं बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर मताधिकार प्राप्त करें।
लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर कल तक
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां 31 मार्च 2023 तक सेवानिवृत्त/ मृत शासकीय सेवको के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण पेंशन कार्यालय में 26 जुलाई तक लगने वाले शिविर में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी कई बार लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया जा चुका है। किन्तु आपके द्वारा उक्त आदेशों की अव्हेलना की जाकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया जो कि अत्यंत खेदजनक है।