नहर की समस्या को लेकर अमायन क्षेत्र के किसानों में आक्रोश, आंदोलन करने की घोषणा

भिण्ड, 20 जुलाई। भारतीय किसान संघ तहसील अमायन की बैठक तहसील कार्यालय अमायन में प्रदेश उपाध्यक्ष नमो नारायण दीक्षित एवं जिलाध्यक्ष रामसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
इस अवसर पर मंत्री अभय सिंह सिकरवार ने बैठक में उपस्थित किसानों एवं अतिथियों का स्वागत कर बैठक की भूमिका प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस क्षेत्र की सबसे बडी समस्या सिंचाई की है, जब तक नहर नहीं होगी तब तक इस क्षेत्र के किसान खुशहाल नहीं होगे। नमोनारायण दीक्षित ने किसानों से अपील की कि सबसे पहले उपस्थित किसान यह शपथ लें कि हम लोग अपने घर परिवार के भरण पोषण के लिए कम से कम दो-दो एकड जैविक खेती करेंगे तथा खरीफ में एक खेत भी खाली नहीं छोडेंगेद्व जब हमारा मन और शरीर स्वस्थ होगा तभी हम अपने हक की लडाई लड पाएंगे। हमारे पूर्वजों ने पहले ही कहा है कि संघे शक्ति कलयुगे, इसलिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन तो करना ही पडेगा।
अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने समस्त किसानों से चर्चा कर आंदोलन की घोषणा की। प्रथम चरण में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा, दूसरे चरण में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन किया जाएगा, तीसरे चरण में 151 किसान सामूहिक अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठेंगे। उपस्थित किसानों ने तालियां के साथ जोडकार समर्थन किया। बैठक में संभाग अध्यक्ष गंभीर सिंह, किशोर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, वीरसिंह, जगमोहन सिंह, उदयवीर सिंह, लाखन सिंह, ऊदल सिंह, हर नारायण सिंह, वीरेन्द्र सिंह, बालकिशन, नरेश सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।