आईआईडीसी के अधिकारियों ने की अनदेखी
भिण्ड, 20 जुलाई। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की इकाईयों में चार-पांच दिन तक पानी की सप्लाई ना होने से उद्योग इकाईयों में हडकंप मचा हुआ है। यहां दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। उद्योग कंपनियों में एकओर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगपतियों संचालकों पर बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ आईआईडीसी के अधिकारियों की लापरवाही से कुतवार डैम से पानी सप्लाई पूरी तरह कई दिनों तक ठप पडी है।
नाम न छापने की शर्त पर उद्योग इकाईयों के प्रबंधक, संचालकों ने बताया कि कुतवार डैम से आईआईडीसी द्वारा पानी सप्लाई करने का जिम्मा है, जिसका उद्योग डेवलपमेंट कंपनी लाखों रुपए वसूल करती है, फिर भी फैक्ट्री एरिया में पानी सप्लाई बंद कर दी गई। बताया गया है कि उद्योग क्षेत्र के लिए कुतवार डैम से मालनपुर तक पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है, उससे पानी दिया जाता रहा है। परंतु उद्योग विभाग के कर्मचारियों लापरवाही देखने को मिलती है कि जगह-जगह रास्ते में पाइप लाइन तोडकर किसान लोग अवैध तरीके से खेती सिंचाई करने का काम इसी पाइप लाइन से करते हैं। परंतु आईआईडीसी विभाग उसको रोकने में नाकामियाब रहा है। इसी क्रम में श्रीराम धर्मकांटे के पास नगर परिषद के नाले में पुलिया के नीचे पाइप लाइन टूट चुकी। जब पानी चलता है तो टूटी पाइप लाइन के पास नाले में गंदा पानी भरा हुआ है, वही गंदा पानी पाइप लाइन से होते हुए क्षेत्र की उद्योग इकाईयों में सप्लाई किया जाता है, जो हरिराम के पुरा बाली टंकी से डॉक्टर सोप, जय मारूती, बद्रीनारायन रबर, मार्वल साइड वाली सभी कंपनियों में गंदा पानी सप्लाई किया जाता रहा है। उद्योगों के प्रबंधकों ने आईआईडीसी कंपनी के संबंधित अधिकारियों को संबंधित कर्मचारियों ने मोबाइल पर बताया, तब जाकर अधिकारी कुंभकरण की नींद से जागे तो देखा कि श्रीराम धर्मकांटे के पास गंदे नाले का निकास तो वहां टूटा पडा है। आज स्थानीय अधिकारियों ने पानी की सप्लाई बंद करा दी। परंतु टूटी पाइप लाइन को चार-पांच दिन हो जाने के बाद जोडा गया। उद्योग क्षेत्र के प्रबंधक को अपना कारखाना चलाने में परेशानी आती रही।
इनका कहना है-
लाइन खराब थी जो कर्मचारियों द्वारा ठीक करा दी गई है और टंकी की भी सफाई होने के बाद अब स्वच्छ पानी सप्लाई किया जा रहा है।
संजय शर्मा, इंजीनियर आईआईडीसी