स्कूल चलें अभियान के तहत ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 17 जुलाई। मप्र शासन की महती योजना स्कूल चलें अभियान 2023 के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ किए गए स्कूल चले अभियान के तहत सोमवार को ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 19 जुलाई तक संपन्न होगा। शा. माध्यमिक विद्यालय क्र.दो सीएम राईज परिसर गोहद में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। अतिथि परिचय के बाद विद्यालय की बेटियों ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गान गाया। उसके बाद नगर के गणमान्यजन, प्रबुद्धजन, शिक्षाविदों ने नौनिहालों की शिक्षा में शिक्षकों का योगदान और व्यक्तित्व विकास में परिवार एवं समाज के साथ शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर शिक्षाविद राकेश बिहारी शर्मा ने स्वामी विवेकानंद, डॉ. भीमराव अंबेडकर, आचार्य चाणक्य, डॉ. अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व एवं चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के संतोष बंसल, क्रीडा भारती के प्रांतीय प्रचार मंत्री अरविन्द शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अनिल शर्मा, करुणा श्रीवास्तव, श्रीमती राठौर, रामसेवक दिनकर ने शिक्षा और महापुरुष पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आचार्य बृजमोहन शर्मा ने प्राचीन सांस्कृतिक गौरव और भारतीय एवं पाश्चात्य शिक्षा में विभेद विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र सिंह चौहान सीएम राइज विद्यालय और भविष्य की भेंट कार्यक्रम की संकल्पना पर विस्तृत एवं सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन चित्रकांत तिवारी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्ष भीकम कौशल, पूर्व मण्डी अध्यक्ष अमृतलाल माहौर, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोविन्द जाटव, पूर्व नपा उपाध्यक्ष ओपी आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी रामसेवक दिनकर, कमलेश राजौरिया, युवामोर्चा के नगर अध्यक्ष हरिओम भटेले, पवन शर्मा, मोहन राठौर, भोपाल से आए कोऑर्डिनेटर जैन एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।