‘स्कूल चलें हम’ कार्यक्रम के तहत बीईओ, बीआरसी लहार एवं प्राचार्यों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 17 जुलाई। स्कूल चले हम कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरिभुवन सिंह तोमर ने विकास खण्ड लहार के अंतर्गत समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के प्राचार्यों, बीईओ और बीआरसी की बैठक विश्राम गृह लहार में आयोजित की।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने सभी को निर्देश देते हुए बताया कि 17 से 19 जुलाई तक स्कूल चलें हम कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यालयों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधियों को विद्यालयों में मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया जाएगा और प्राथमिक विद्यालयों के छोटे बच्चों को जनप्रतिनिधियों के हाथ से कॉपी पैंसिल आदि का वितरण कराया जाए। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन करन सिंह कुशवाह, वरिष्ठ प्राचार्य कोमल सिंह परिहार, वैसपुरा संकुल प्राचार्य डॉ. जेपी बघेल, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया सहित अन्य प्राचार्य उपस्थित रहे।