भिण्ड, 17 जुलाई। गोरमी क्षेत्र के ग्राम मानहड के शा. उमावि में स्कूल चलें हम कार्यक्रम का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में 19 जुलाई तक आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. दिलीप सिंह भदौरिया उपस्थित थे। विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सुझाव दिए गए एवं समय-समय पर विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन, छात्र सम्मेलन एवं विद्यालय की उन्नति के लिए अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने पर विचार किया। कार्यक्रम के दौरान भविष्य से भेंट वार्ता, अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं को उपहार भेंट कर किया गया। अंत में प्राचार्य नीरज सिंह भदौरिया ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कीर्तिसिंह बेश, आरती राजौरिया, अनिल त्यागी, रज्जन सिंह भदौरिया सहित सैकडों लोग एवं स्टाफ मौजूद रहा।