राष्ट्र निर्माण ही प्रथम ध्येय : शर्मा

गोहद में भाविप का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

भिण्ड, 16 जुलाई। भारत विकास परिषद की गोहद शाखा की नवीन कार्यकर्णीय का शपथ ग्रहण समारोह जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं शैलेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में नगर पालिका प्रांगण स्थित अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। मंच पर विवेक वंसल, राहुल खुरासिया, हरिकिशन पहलवान उपस्थित थे। संचालन मनीष गुप्ता एवं आभार व्यक्त राहुल खुरासिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यर्पण कर वंदेमातरम के गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद का गठन 12 जनवरी 1963 को स्वामी विवेकानंद के जन्म शताब्दी वर्ष पर किया गया, यह संगठन गैर राजनीतिक है, इसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण है, राष्ट्र निर्माण की कल्पना को साकार हम तभी कर सकते हैं जब हम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था कर सकें। भारत विकास परिषद शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक बच्चा जो धन या अन्य कारण से शिक्षा से वंचित है, उन्हें मुख्य धारा से जोडने का कार्य कर रही है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है।
भारत विकास परिषद की शाखा गोहद के नवीन पदाधिकारी अध्यक्ष विवेक बंसल, सचिव राहुल खुरासिया, सहसचिव सौरभ गुप्ता, उपाध्यक्ष हरिकिशन पहलवान, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता को दायित्व ग्रहण विधि अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा ने कराया। साथ ही पूर्व पदाधिकारियों को शॉल एवं श्रीफल भेंट किए एवं अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर सतीश मिश्रा, मुन्नीलाल भटेले, पंचम सिंह कुशवाह, राकेश गुप्ता, प्रेमनारायण माहौर, संजय झा, केपी राठौर, ओमप्रकाश, विनोद दुबे, पटेल तोमर, अमन व्यास, उस्मान राइन, हेमू दुबे, ध्रुव गुप्ता, संजय देगरे, अनुराग शुक्ला, करन तोमर आदि उपस्थित थे।