खेडापति हनुमान मन्दिर पर चल रही है शिव महापुराण का कथा
भिण्ड, 16 जुलाई। श्रावण मास में शांतिदास जी महाराज के मार्गदर्शन में खेडापति हनुमान मन्दिर मेहगांव में 21 दिवसीय शिव महापुराण कथा आयोजक किया जा रहा है। जिसमें रविवार को कथा वक्ता आचार्य पं. जगमोहन त्रिपाठी ने श्रोताओं को नारद मोह की कथा सुनाते हुए कहा कि विष्णु भक्त नारद को विवाह करने की इच्छा हुई, ठगनी माया ने अपने मोह में नारद जी को जकड लिया, जिससे वे माता लक्ष्मी से विवाह करने के लिए भगवान विष्णु के पास गए और बोले प्रभू अपना जैसा मुझे भी बना दो, मैं भी विवाह करूंगा। भगवान ने नारद जी को बन्दर का रूप दे दिया, नारद जी को बन्दर रूप का पता चला तो वे बडे अपमानि हुए और नारद जी ने भगवान विष्णु को श्राप दे दिया। उसी समय नारद जी के गुरू भगवान शिव ने उनको ज्ञान दिया, नारद जी से ठगनी माया के मोह को भंग कर दिया। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को गुरु बनाना चाहिए, क्योंकि गुरु ज्ञान से ही ठगनी माया से बचा जा सकता है। कथा सुनने के लिए श्रोताओं की भारी भीड उमड रही है।