भिण्ड, 16 जुलाई। शा. माध्यमिक विद्यालय मंगरौल में आयोजित शासन के नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुनील बुधोलिया ने अपने उदबोधन में कहा कि शासन कि यह महत्वपूर्ण योजना है, इसके तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण से ग्रामीण अंचल से विद्यालय में समय पर आने वाले बालक-बालिकाओं को बरदान साबित होगी। शासन से मिले इस उपहार से आने जाने में उन्हें अब परेशानी नहीं होगी। समय पर विद्यालय आ और जा सकेंगें। आगे कि पढ़ाई के लिए साइकिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जनपद सदस्य दामोदर सिंह गुर्जर ने कहा कि विद्यालय से दूरदराज इलाके एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब परिवारों के बच्चों के लिए यह योजना एक बडा बरदान है। ग्राम पंचायत सरपंच जसवंत सिंह कुशवाह ने कहा कि साइकिलें प्राप्त करने वाली छात्राएं पढ़ाई के लिए अब अपने घर से समय पर स्कूल पहुंच सकेंगी। कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य एमएस बाथम ने विद्यालय से जुडी समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराया। संचालन रामलखन त्यागी ने किया। कार्यक्रम में आरएस परिहार, रीता सक्सेना, अर्चना सोनी, देशराज यादव, पन्नालाल यादव, हरीमोहन माझी, संजू जैन आदि गणमान्यजन सम्मलित हुए।