जिला प्रशासन की नई पहल : कोई भी नागरिक छूटे नहीं और सुरक्षा चक्र टूटे नहीं…

भिण्ड, 13 सितम्बर। कोई भी नागरिक छूटे नहीं और सुरक्षा चक्र टूटे नहीं.., इसी नई पहल के तहत साथ जिला प्रशासन, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर घर-घर सर्वे किया जा रहा है। इस नई पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर परिवार के पात्र 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना महामारी के विरुद्ध वैक्सीन लग सके।
इसके लिए जिला प्रशासन ने डोर टू डोर सर्वे का एक महाभियान छेड़ा है। अभियान की बड़ी बात यह है कि उक्त सर्वे के क्रम में जो भी परिवार अथवा उसके जो भी पात्र सदस्य वैक्सीन से वंचित पाए जा रहे हैं, उन्हें उनके घर पर ही वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय की टीमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित घरों पर दस्तक देकर उसमें बसे परिवार के वैक्सीनेशन की जानकारी ले रही हैं। सर्वे के क्रम में ही टीमों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि उस घर-परिवार में कोई वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहने पाए। घर-परिवार में किसी के वंचित मिलने पर स्वास्थ्य अमले द्वारा मौके पर ही टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान का बड़ा मकसद भी यही है कि भिण्ड जिले में बसे सभी पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो सके। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की दिशा में कहीं तनिक भी चूक नहीं रह जाए, इस नजरिए से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग भी मिनिट टू मिनिट की जा रही है।