हेल्पलाइन शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें अधिकारी : कलेक्टर

हेल्पलाइन में संतुष्टिपूर्ण निराकरण न करने पर कई अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश

भिण्ड, 13 सितम्बर। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बडोले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण ना करने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। इसमें लोक स्वास्थ एवं यंत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री सत्येन्द्र सिंह भदौरिया एवं केसी झा का एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश दिया। ऊर्जा विभाग के दौरान जेई रामहेत सिंह, संजय कुमार, अशोक डाबर, गोपेश कुमार उपाध्याय, सुनील त्रिपाठी, दिव्यांश झा, बी सरकार को एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश दिया। इसके साथ ही एसई एमपीईबी, डीई लहार एवं अटेर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग के जेएसओ अटेर सुनील मुदगल का एक सप्ताह का वेतन काटने निर्देश, राजस्व से तहसीलदार मौ महेन्द्र गुप्ता का सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश दिए। नगरीय निकाय मिहोना के सीएमओ द्वारका प्रसाद का एक सप्ताह का वेतन काटने निर्देश, पंचायत एवं ग्रामीण विकास से सीईओ लहार आलोक प्रताप, सीईओ मेहगांव, एई लहार एवं मेहगांव का एक सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की बीईओ गोहद श्रीमती मंजु बरोडिय़ा का एक सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश, कृषि विभाग के एसएडीओ गोहद का एक सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश एवं लोक निर्माण विभाग के एसडीओ लहार परिहार का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश बैठक में दिए। कलेक्टर ने बैठक में समय सीमा पत्रों, लोकसेवा गारंटी, 100 दिवस से अधिक की शिकायतें एवं समाधान ऑनलाइन की भी समीक्षा कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।