छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है, बालसभा की गतिविधियां : प्राचार्य चौहान

नवीन शैक्षणिक सत्र में सीसीएलई और यूएचव्ही की गतिविधियां प्रारंभ

भिण्ड, 01 जुलाई। लोकशिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के दिशानिर्देश एवं जारी कैलेण्डर के अनुसार जिला स्तरीय शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड एवं सीएम राइज विद्यालयों में जुलाई के प्रथम शनिवार को विभिन्न गतिवधियां संपन्न हुईं। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को प्रथम तीन कालखण्डों में सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन (सीसीएलई) तथा सार्वभौमिक मानव मूल्यों (यूएचव्ही) की गतिविधियां कक्षा नौवीं एवं 10वीं में अध्यनरत विधार्थियों हेतु कराई जानी है। इस क्रम में आज प्रथम शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय छात्रों के बीच सबल भारत थीम को ध्यान में रखते हुए सदनवार निबंध लेखन करवाया गया। जिसके विषय स्वास्थ्य, खेल एवं योग, स्वच्छता, पौधारोपण, स्वस्थ्य दिनचर्या, ट्रैफिक के नियम रहे। वहीं सार्वभौमिक मानव मूल्यों की गतिविधि अंतर्गत मूल्य शिक्षा के बारे में समझाया और छात्रों से चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा ही वास्तविक शिक्षा है, जो व्यक्तित्व विकास के साथ हमे सही मायने में जीना सिखाती है। आज के परिवेश में छात्र पढ़ाई के बोझ के तले दबते जा रहे हैं और जीवन मूल्यों से भटक रहे हैं। उनके अंदर आत्मविश्वास, पारस्परिक व्यवहार, श्रम और सम्मान की कमी देखी जा रही है। अत: हताशा-निराशा से उबारने और पढ़ाई का स्ट्रेस कम करके जीवन को आनंदमय और सुखमय बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने राज्य आनंद संस्थान के सहयोग से इस प्रकार की गतिवधियां बाल सभा में सम्मिलित की है, जिसके लिए विभाग ने वार्षिक कैलेण्डर भी जारी किया है।
सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की गतिविधियां प्रशिक्षित शिक्षक यतीन्द्र कुमार शर्मा एवं मधु शर्मा द्वारा संपादित कराई गईं और सीसीएलई की एक्टिविटीज ट्रैंड टीचर घनश्याम राठौर एवं सोनी भदौरिया द्वारा करवाई गईं। इस दौरान उच्च माध्यमिक शिक्षक सतेन्द्र सिंह भदौरिया, रासेयो अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, अजीत सिंह परिहार, राजेन्द्र सिंह तोमर, गौरव कुमार गर्ग का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में व्याख्याता आरबी शर्मा, कमलेश कुशवाह, सीमा भदौरिया सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।