कांग्रेस बरैया को मर्यादा में रहने की सीख दे, आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं : विक्रांत
भिण्ड, 01 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के सामने पूर्व विधायक फूलसिंह बरैया ने मप्र सरकार के गृह एवं जेल मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा और उनके पिताजी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने परेड चौराहे पर बरैया का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रकट किया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया के सामने खुलेआम फूलसिंह बरैया ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा और उनके पिताजी व परिवार पर इस प्रकार की आपत्तिजनक शब्दों को सार्वजनिक सभा में उपयोग कर अपनी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित किया है। उन्होंने बरैया को चेतावनी देते हुए कहा कि दतिया जिले से ही नहीं पूरे ग्वालियर चंबल से प्रत्येक सीट पर युवा संगठित होकर भाजपा का कमल खिला कर कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। कांग्रेस हमेशा भाजपा नेताओं के परिवारों पर कुछ ना कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी फूलसिंह बरैया को मानवता का पाठ पढ़ा कर मर्यादा में रहने की सीख दें। भाजयुमो के कार्यकर्ता ऐसी ओछी मानसिकता अपनाने वाले बरैया को सबक सिखाने के लिए तैयार रहेंगे।
भाजयुमो के कार्यकर्ता परेड चौराहे पर भाजपा जिंदाबाद, नरोत्तम मिश्रा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं एवं कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला को लेकर एकत्रित हुए। युवा कार्यकर्ताओं ने बरैया के पुतले को घसीट कर मुखाग्नि दी। पुतला दहन कार्यक्रम में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनीत मिश्रा, मनोज चौधरी, भाजयुमो जिला महामंत्री धीरज चौधरी, किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत भारौली, अभिषेक पुरोहित, आदित्य सिंह भदौरिया, मटरू, सोनूसिंह आदि लोग मौजूद रहे।