डॉक्टर्स डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों का किया सम्मान

भिण्ड, 01 जुलाई। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प भेंट कर डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक, भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित यादव एवं युवामोर्चा जिला आईटी प्रभारी दीपेश तोमर मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव मेटरनिटी क्लीनिक पहुंचकर डॉ. सुजाता यादव एवं डॉ. रंजीत रावत को सम्मानित किया।
इस मौके पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि चिकित्सक का पूरा जीवन सेवा के लिए है, जिस भाव से वे जनता की सेवा करते हैं, उनके लिए राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस एक दिन नहीं बल्कि 24 घण्टे हर हर दिन डॉक्टर डे है। युवामोर्चा के जिला आईटी प्रभारी दीपेश तोमर ने कहा कि निष्ठा के साथ समुदाय की सेवा करने वाले चिकित्सक किसी योद्धा से कम नहीं हैं। ऐसे चिकित्सकों को सम्मानित करना गर्व की बात है। इस अवसर पर युवामोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अभिनव तोमर, आशीष जैन, अरशद खान, ललित यादव, सूर्यकांत श्रीवास, सतेन्द्र यादव, दिलीप जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।