पति ने की पत्नी की मारपीट, मामला दर्ज

भिण्ड, 30 जून। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पुर में रहने वाली एक पत्नी अपने पति के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 323, 294, 506 भादंवि के तहत अपराध क्र.377/23 पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नेहा बानो पत्नी सोनू खान उम्र 25 साल निवासी ग्राम पुर ने शुक्रवार को सुबह देहात थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पति सोनू खान निवासी ग्राम पुर ने अपने घर में गुरुवार की शाम उसके साथ मारपीट करते हुए गालियां दी एवं जान से मारने की धमकी दी।