लापरवाही पर सात कर्मचारियों का सात-सात दिवस का वेतन कटेगा

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में लगाए कर्मचारियों ने की कार्य में लापरवाही

भिण्ड, 30 जून। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में लगाए गए कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही किए जाने पर कलेक्टर ने सात कर्मचारियों का सात-सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि जिले में मानसून सत्र में स्थापित जिला आपदा नियंत्रण कक्ष जो 15 जून से 24 घण्टे संचालित है, उक्त नियंत्रण कक्ष में प्रथम पाली में लगाए गए कर्मचारियों में जल संसाधन भिण्ड के नलकूप चालक महेश कुमार गर्ग, शाप्रावि नदरौली के प्राथमिक शिक्षक राजेश भारती, शाप्रावि धर्मदास का पुरा के स्वदेश प्रधान, शाप्रावि मोहन सिंह का पुरा के दिलीप श्रीवास्तव, कॉल सेंटर के कर्मचारी अमित कुमार, रोहित सिंह एवं किरन द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई। जिस पर कलेक्टर ने कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर माह जून का वेतन जो जुलाई 2023 में देय से सात-सात दिवस के काटने के निर्देश दिए हंै। कलेक्टर ने बताया कि सिचुएशन रूम बल्लभ भवन गृह मंत्रालय भोपाल से एसीएस कार्यालय गृह विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में अवगत कराया गया कि 29 जून को सुबह 9.49 पर जिले के आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष में कॉल अटेण्ड नहीं किया गया एवं न ही इंसीडेट रिपोर्ट की जानकारी दी गई।