बिरखडी नहर के पास से मोटर साइकिल चोरी

भिण्ड, 30 जून। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के बिरखडी नहर के पास से एक मोटर साइकिल चोरी होने का मामला थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामसिया जाटव निवासी रैमजा का पुरा भिण्ड ने गोहद चौराहा पुलिस को विगत दिवस आवेदन देकर बताया कि वह अपने निजी काम से बिरखडी गया था। उसने अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.7867 नहर के पास खड़ी कर दी। जब वह लौटकर आया तो उसकी मोटर साईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। थाना पुलिस ने धारा 379 भादंवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।