भिण्ड, 23 जून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद चौधरी ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर मुलाकात की तथा जन समस्याओं को सुनर। वहीं शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।
प्रमोद चौधरी मेहगांव क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं, वहीं हर संभव मदद और समस्याओं का निराकरण कर रहे है। पिछले कई दिनों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ठप है, जिसके कारण आमजन का जीना दूभर हो गया है। विद्युत समस्याओं को लेकर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान प्रमोद चौधरी ने ग्राम पर्रावन, पिपरौआ, आंतों, मेहगांव एवं अन्य गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया।